कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में सर्दी, खांसी से पीड़ित और कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए अलग से ओपीडी वार्ड बना दिया है। अस्पताल की जनरल ओपीडी में भी सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है। जनरल ओपीडी में मरीजों की संख्या 1350 तक पहुंच गई है।
7 दिन में 400 तक बढ़े सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज
जिला अस्पताल की ओपीडी में 7 दिन पहले 11 मार्च तक सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या 950 से 1000 तक थी। इसके बाद यह संख्या बढ़कर अब 1350 तक हो गई है। जिला अस्पताल के मेडिकल विशेषज्ञ डा.प्रदीप गुप्ता के अनुसार मौसम के संधिकाल के कारण इस सीजन में सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए अलग से ओपीडी वार्ड बनाया गया है। इसमें भी रोजाना 150 से 200 तक मरीज पहुंच रहे हैं। संक्रमण से बचाव के लिए अपने घर पर ही सूती कपड़े से मास्क बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
2 दिन में 7 यात्री विदेश से लौटे, जांच नेगेटिव
पिछले 2 दिन में विदिशा में विदेश से 7 यात्री लौटे हैं। इनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव निकली है। सीएमएचओ डा.केएस अहिरवार के मुताबिक मंगलवार को विदिशा के नंदवाना का रहने वाला एक 4 सदस्यीय परिवार दुबई से लौटा है। इंद्रा कांप्लेक्स निवासी कल्पना प्रदीप सिंह पवार मलेशिया से लौटी हैं। बुधवार को बैंकाक से 2 लोग विदिशा लौटे हैं।
31 मार्च तक एसएटीआई में क्लासेस रद्द
एसएटीआई में 31 मार्च तक सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। जरूरत पर वीडियो कांफ्रेंसिंग और डिजिटल माध्यम से पढ़ाई होगी। बेतवा उत्थान समिति ने बुधवार को सुबह बेतवा में श्रमदान के बाद आयुर्वेदिक औषधियों से बने सेनेटाइजर का नि:शुल्क वितरण किया। इसके अलावा एहतियात के तौर पर जिला न्यायालय में भी आगामी 31 मार्च तक तमाम पक्षकारों के प्रकरणों की सुनवाई स्थगित कर दी गई है। महादेव युवा संगठन ने गुड़ी पड़वा पर निकलने वाली शोभायात्रा को रद्द कर दिया है। नपा ने बैठक में शहर की सफाई व कीटनाशक छिड़कावे के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
शहर में कहां क्या.. नपाध्यक्ष ने बुलाई आपात बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नपा वार्ड वार कराएगी सफाई, होगा कीटनाशक छिड़काव: कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगरपालिका ने आपातकालीन बैठक बुलाई। इसमें नपाध्यक्ष मुकेश टंडन ने अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें बनाकर शहर में वार्ड वार सफाई करवाने और कीट नाशक दवाओं का छिड़काव करवाने के निर्देश दिए।