चीन में 2021 में होने वाला क्लब वर्ल्ड कप टल सकता है; फ्रेंच ओपन मई की बजाए सितंबर में होगा

 यूरो कप 2020 के टलने के बाद अब चीन में 2021 में होने वाले फीफा क्लब वर्ल्ड कप रद्द होने की आशंका बढ़ गई है। फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेन्टिनो ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस के कारण पहले ही यूरो 2020 और कोपा अमेरिका कप को अगले 1 साल के लिए लिए टाल दिया गया है। चीन में भी 2021 में पहली बार क्लब फुटबॉल वर्ल्ड कप होने जा रहा है। इसके लिए पहले से ही जून और जुलाई का महीना तय किया गया है। लेकिन अब यूरो कप को इसी दौरान कराने की तैयारी है। ऐसे में क्लब वर्ल्ड कप को टालना ही इकलौता विकल्प है। इस बीच, अमेरिका की बास्केटबॉल लीग एनबीए की एक ही टीम ब्रूकलिन नेट्स के 4 खिलाड़ी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट को भी सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। 


पहले यह टूर्नामेंट 24 मई से 7 जून के बीच होने वाला था। अब 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच मुकाबले होंगे।फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने एक बयान में कहा कि मौजूदा हालात में 18 मई को टूर्नामेंट कराना मुमकिन नहीं था। हमारे पास इसे सितंबर तक टालने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। अब यह टूर्नामेंट 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खेला जाएगा। यानी यूएस ओपन के खत्म होने के एक हफ्ते बाद ही यह शुरू हो जाएगा। यूएस ओपन के मुकाबले 24 अगस्त से 13 सितंबर तक खेले जाएंगे।