केसरबाग रोड स्थित स्कीम नंबर - 103 में बुधवार को निगम ने तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान ढहा दिया। मकान में अवैध निर्माण किया जा रहा था, जिसकी शिकायत पर निगम ने दो पोकलेन मशीन की मदद से अवैध निर्माण को धराशायी कर दिया। बताया जा रहा है कि अपर आयुक्त रजनीश कसेरा ने सभी बीओ, बीआई को अपने-अपने क्षेत्रों में हुए ऐसे निर्माण के मामले में कार्रवाई के लिए कहा था, जहां निर्माण गलत तरीके से हुए हों। इसी आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
निगम अधिकारी ओम प्रकाश गोयल ने बताया कि मकान मालिक अशोक द्वारा पास नक्शे के विपरीत पूरा निर्माण करवाया जा रहा था। नख्शे के अनुसार एक ओर 10 फीट जगह छोड़नी थी, जबकि पीछे की ओर पांच फीट रिक्त स्थान रखना था। जी प्लस टू की मंजूरी थी, लेकिन इसने तीसरा माला भी खड़ा कर लिया था। इतना ही नहीं इसने 100 फीसदी जगह पर निर्माण कर लिया था। जांच में निर्माण पूरी तरह से अवैध होने पर निगम की टीम ने इसे तोड़ने की कार्रवाई की। सुबह टीम दो पोकलेन मशीन लेकर मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ढहाया गया। गोयल के अनुसार इसके अलावा स्कीम नंबर - 103 में ही जितेंद्र कुमार का दो मंजिला मकान निर्माणाधीन है। इस पर भी नख्शे के विपरीत निर्माण कार्य चल रहा है। इन्होंने ने भी आगे और पीछे की जगह को कवर कर निर्माण कर लिया है।